देवरिया, फरवरी 14 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक रेस्टोरेंट से पुलिस ने तीन युवकों को उठा लिया। पुलिस जीप में युवकों को थाना ले जाते देख चौराहे पर हड़कंप मच गया। युवक किशोरियों को पिज़्ज़ा खिलाने रेस्टोरेंट पहुंचे थे। पुलिस ने अभिभावकों को बुलाकर युवकों को सुपुर्द कर दिया। देवरिया कसया मार्ग स्थित रामपुर कारखाना चौराहे पर एक रेस्टोरेंट चलता है। गुरुवार को थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो किशोरी पिज़्ज़ा खाने आई थी।उसी दरमियान तीन युवक भी रेस्टोरेंट में पहुंच गए। किशोरियों से छेड़छाड़ की आशंका को लेकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिसिया पूछताछ में युवकों ने बताया कि रेस्टोरेंट में बैठी किशोरियों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद पुलिस ने उनके अभिभा...