चंदौली, अक्टूबर 14 -- चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाकर निकले युवक की शनिवार की रात कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के मझवार गांव निवासी शुभम पांडेय का आरोप है कि वह रेस्टोरेंट में खाना खाकर निकल रहा था। आरोप है कि इस बीच जसौली और कुछ आसपास गांव के लोगों ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कर कार्रवाई में जुट गई। घटना का पूरा वीडियो रेस्टोरेंट के...