सीवान, अगस्त 13 -- जीरादेई, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित गैस गोदाम के समीप शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान जीरादेई गांव निवासी विजेंद्र सिंह (45) वर्ष के रूप में हुई है। घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के बाद परिजनों को भी पुलिस के खुलासे की उम्मीद है। परिजन इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर हत्या के पीछे क्या कारण है। और घटना को अंजाम देने वाले कौन लोग हैं। क्या घटना में कोई और संलिप्त तो नहीं है। वही पुलिस के लिए इस मामले का उद्भेदन करना कठिन काम है। घटना के कारणों की जांच, मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान, घटना की जांच, सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर, परिजनों से जानकारी ले रही है। घटना के बाद मृतक की पत्नी अनीता देवी ने थाने में...