गोरखपुर, जून 18 -- बस्ती का रहने वालो आरोपित फायरिंग कर भागने का किया प्रयास पुलिस की घेराबंदी में बाइक लेकर गिरा, लूट का 90 हजार बरामद गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गीडा के नौसढ़ स्थित टेस्ट प्वाइंट मिर्च मसाला रेस्टोरेंट के मालिक के साथ रविवार की रात हुई एक लाख रुपये की लूट के आरोपित को पुलिस ने मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान दबोच लिया। आरोपित की पहचान बस्ती नगर के भेलवल गांव निवासी राहुल सिंह उर्फ रानू सिंह के रूप में हुई। भागते समय आरोपी ने पुलिस पर फायर भी किया था हालांकि वह भाग नहीं पाया। उसके पास से लूटे गए 90 हजार रुपये और तंमचा तथा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी राजकुमार उर्फ राजू नौसढ़ में टेस्टी प्वाइंट मिर्च मसाला रेस्टोरेंट चलाते हैं। राजकुमार ने बताया है कि रेस्टोरेंट में दिलीप व अनि...