अमरोहा, जनवरी 20 -- शहर में रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट करने के आरोप में पूर्व सभासद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शहर में इंदिरा चौक पर मोहित शर्मा का रेस्टोरेंट संचालित है। सोमवार दोपहर महाजन बस्ती निवासी पूर्व सभासद संजय अग्रवाल रेस्टोरेंट पर कुछ सामान खरीदने गए थे। बताया जाता है कि संजय का वहां मौजूद कारीगर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज कर दी थी। कारीगर ने मोहित को मामले की जानकारी दी तो विवाद पूर्व सभासद व मोहित के बीच होने लगा। आरोप है कि पूर्व सभासद ने रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट कर दी। मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में पूर्व सभासद संजय अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी ...