लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। रेस्टोरेंट चलाने वाले एक युवक पर विभूतिखंड इलाके में पिस्टल तान कर रंगदारी मांगने और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। युवक की मां ने एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना से जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि वायरल ऑडियों की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलीगंज निवासी रंजना शर्मा ने बताया कि कपूरथला पर आंगन कैफे नाम से उनका रेस्टोरेंट है। बेटा शिवा उसकी देखरेख करता है। रंजना ने बताया कि सोमवार को उनके बेटे को फोन करके एक लाख रुपये रंगदारी मांगी गई। आरोप है कि फोन करने वाले ने धमकी दी यह गुंडा टैक्स देना ही पड़ेगा। बताया कि इससे पूर्व भी उनके बेटे को धमका कर रुपये वसूले गए, लेकिन डर की वजह से उन लोगों ने शिकायत नहीं की। बताया कि सोमवार शिव...