बक्सर, जून 3 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर। नगर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट के सामने चीनी मिट्टी का बर्तन बेचने वाले से मारपीट की घटना हुई है। पटना कंकड़बाग निवासी अनिल आनंद ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वह पिछले नौ माह से दुकान लगा रहा है। रेस्टोरेंट संचालक राजा पहवा व उनके अन्य साथियों ने दुकान लगाने को लेकर मारपीट की। सभी लोगों के हाथ में रड व लाठी-डंडा था। इस दौरान आरोपितों ने चीनी मिट्टी के कई बर्तन तोड़ दिये। इस दौरान उससे कहा गया कि यहां पर तुम लगातार दुकान लगा रहे हो। यहां से अपनी दुकान हटा लो। किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। आरोपों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...