बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं। पुलिस लाइन में तैनात स्टोर इंचार्ज विजय तोमर से 1.22 लाख रुपये उधार लेकर हड़पने के आरोप में रेस्टोरेंट संचालक महिला और उसके पति पर एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित ने एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। एचसीपी विजय तोमर ने बताया कि पुलिस लाइन में होने वाली बैठक और सभाओं के लिए खाने-पीने का सामान शहर के इंदिरा चौक स्थित इस्पाइस रेस्टोरेंट से आता था। इसका संचालन खुशबू नामक महिला करती है, जबकि उसका पति गोविंद बीएसए कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि नौ सितंबर को खुशबू और गोविंद उनसे मिले और जरूरत बताते हुए रुपये की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि आज रुपया नहीं मिला तो उनका बड़ा नुकसान हो जा...