हरिद्वार, मई 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर मोड़ के पास शनिवार देररात एक रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों की शिनाख्त कर रही है। सोमवार को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि भेल सेक्टर एक के शॉपिंग सेंटर निवासी अमित पुत्र समीर सरकार का रानीपुर मोड़ पर रेस्टोरेंट है। शनिवार रात को जब वह रेस्टोरेंट बंद कर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में टंकी के पास स्थित ग्राउंड में कुछ युवक एक व्यक्ति को पीटते हुए नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...