हल्द्वानी, मई 2 -- भीमताल। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने शुक्रवार को पदमपुरी और धारी क्षेत्र में छापेमारी की। सरना की पूर्ति निरीक्षक सुनीति रावत व मझेड़ा की पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत ने पदमपुरी क्षेत्र के कमल पहाड़ी रेस्टोरेंट में औचक निरीक्षण के दौरान एक घरेलू सिलेंडर जब्त किया। इस दौरान धारी क्षेत्र में कौशल्या नेचर स्टे, बिष्ट भोजनालय, रैकवाल बिष्ट टी स्टाल, बिष्ट टी स्टाल व बिष्ट भोजनालय आदि प्रतिष्ठानों में भी जांच की। इस दौरान सभी होटल स्वामियों को साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया। सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस का उपयोग नहीं करने के सख्त निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...