हरिद्वार, जून 7 -- हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हरिलोक तिराहे के समीप स्थित रेस्टोरेंट में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। बताया गया कि दोनों युवक रेस्टोरेंट में शोर और अभद्रता कर रहे थे। पुलिस टीम ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन चेतावनी देने के बावजूद वे नहीं माने। इस पर ज्वालापुर पुलिस ने खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए उज्जवल पुत्र संजीव निवासी शादीपुर सीखोली, जिला बागपत और राज प्रताप सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम लोहारी जिला बागपत को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...