लखनऊ, अप्रैल 3 -- आशियाना सेक्टर-आई स्थित मेगा मार्ट से खरीदारी के बाद युवती से रेस्टोरेंट में एक युवक ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर गला दबाने का प्रयास किया। हल्ला होने पर रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बिजनौर निवासी युवती बुधवार शाम घर का सामान खरीदने के लिए आशियाना सेक्टर-आई स्थित विशाल मेगा मार्ट गई थी। पीड़िता का आरोप है कि मार्ट जाते वक्त ही बिजनौर निवासी उमेर पीछा करने लगा। वह मार्ट भी पहुंचा। युवती को देख आपत्तिजनक टिप्पणी की। मार्ट से निकल कर युवती एक रेस्टोरेंट में गई। उमेर वहां भी आ धमका और छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के एतराज जताने पर आरोपित मारपीट करते हुए गला दबाने लगा। युवती के साथ मारपीट होते देख रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने आरोपित उमेर को दबोच कर आशियाना पुलिस को सूचन...