नोएडा, मार्च 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट में भोजन करने गए चार युवकों ने रुपये मांगने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने रेस्टोरेंट में जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग ए। रेस्टोरेंट संचालक ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। नवदीप नागर ने पुलिस को बताया कि वह नॉलेज पार्क क्षेत्र में रेस्टोरेंट चलाते हैं। चार युवक मंगलवार की रात रेस्टोरेंट में भोजन करने आए थे। भोजन करने के बाद युवक उठकर चल दिए। रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने बिल का भुगतान करने के लिए कहा तो वे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। इसके बाद धमकी देकर वहां से भाग गए। इस मामले में रेस्टोरे...