बिजनौर, जुलाई 3 -- चांदपुर के एक रेस्टोरेंट में गुरुवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब रेस्टोरेंट में बैठी एक युवती को उसके परिजनों ने प्रेमी के साथ पकड़ लिया। लड़की के भाइयों ने युवक समेत अपनी बहन की पिटाई कर दी। उधर, जब रेस्टोरेंट वाले ने विरोध किया तो लड़की पक्ष के लोगों ने उस पर भी हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और जांच में जुट गई। रेस्टोरेंट संचालक की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चांदपुर के ढाली बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक गांव निवासी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। दोनों टेबल पर बैठे ही थे कि तभी युवती का पीछा करते हुए उसके परिजन और भाई भी वहां पहुं...