लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में रेस्टोरेंट में परिवार व दोस्तों संग खाना खाने गए व्यक्ति पर नशे में धुत दबंगों ने गाली गलौच का विरोध करने पर हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आलमबाग के अर्जुननगर निवासी राम शुक्ला के मुताबिक तीन अगस्त की रात वह सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित क्योरा क्लब में परिवार और दोस्तों के साथ खाना खाने गए थे। पड़ोस में बैठे अनस, अब्दुल व व्योम व उनके तीन अज्ञात दोस्त नशे की हालत में गाली गलौज कर रहे थे। परिवार साथ होने के कारण राम शुक्ला ने विरोध किया। इससे नाराज होकर दबंगों ने उनसे गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने शीशे के गिलास से मारा, जिससे राम शुक्ला का हाथ फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमक...