संवाददाता, जून 18 -- यूपी के हापुड़ में एक रेस्त्रां में गंदा खाना मिलने के बाद जमकर हंगामा हुआ। धामपुर नगीना मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक लंच करने आए एक परिवार के रायते में कॉकरोच निकल गया। मामले को लेकर परिवार ने रेस्त्रां संचालक से बात करने की कोशिश की तो उनकी रेस्टोरेंट संचालक से कहासुनी हो गई। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले में पुलिस को भी जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि नगर निवासी पंकज राजपूत अपने परिवार के साथ नगीना मार्ग स्थित रेस्टोरेंट में लंच करने गए थे। पंकज ने आरोप लगाया कि उन्हें परोसे गए रायते में कॉकरोच निकला, जिससे उन्हें घबराहट होने लगी। नाराजगी जताई तो रेस्टोरेंट संचालक अभद्रता करने लगा। उन्होंने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। घटना के संबंध में ...