नोएडा, सितम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा। एक रेस्टोरेंट में नाश्ता करने गए युवक का बैग चोरी हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गाजियाबाद स्थित वसुंधरा में रहने वाले संभव जैन ने पुलिस को बताया कि वह नौ सितंबर को गौर सिटी दो स्थित एक रेस्टोरेंट में नाश्ता करने गए थे। उन्होंने अपना बैग साइड में रखा था। कुछ देर के लिए वह कुर्सी से उठकर दूसरी तरफ चले गए। इसी बीच किसी ने बैग चुरा लिया। बैग में लैपटॉप, मोबाइल, नकदी आदि सामान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...