हरदोई, नवम्बर 29 -- मल्लावां। स्थानीय लोगों की सूचना पर मल्लावां पुलिस ने इंटर कॉलेज के पास स्थित रेस्टोरेंट में छापा मारा। जहां से दो छात्राएं एक छात्र व एक मल्लावां कस्बा के एक युवक को पकड़ा गया। सभी को कोतवाली लाया गया। हिदायत देने के बाद उनके अभिभावकों को बुलाकर छात्राओं को सुपुर्दगी में दिया गया। यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। गुरुवार को स्थानीय कुछ लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को एक इंटर कॉलेज के पास स्थित रेस्टोरेंट में छात्रा व युवकों के होने की सूचना दी। इस मामले में मल्लावा पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट में छापा मारा। वहां से इंटर के एक छात्र , दो छात्राएं और मल्लावां कस्बा के एक युवक को पकड़ा गया। सभी को कोतवाली लाया गया। जहां पर हिदायत देने के बाद उनके अभिभावकों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया। इस घटना क...