प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- प्रतापगढ़। नगर कोतवाली के भंगवा स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार शाम एक युवक दूसरे वर्ग को युवती संग पहुंचकर नाश्ता कर रहा था। इसी बीच सूचना पाकर बजरंगदल के लोग पहुंच गए और हंगामा करने लगे। दो अलग वर्ग के युवती और युवक को लेकर हंगामे की सूचना पाकर नगर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। युवक और युवती को कोतवाली लाया गया। जहां पूछताछ के बाद नगर कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि दोनों चाय पी रहे थे। युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, युवक का शांतिभंग में चालान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...