लखनऊ, अक्टूबर 21 -- सरोजनी नगर इलाके के मौर्या रेस्टोरेंट में रविवार देर शाम कुछ दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर, पार्किंग नंबर-6 में स्थित इस रेस्टोरेंट में कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। रेस्टोरेंट मालिक सुरेंद्र कुमार मौर्य के मुताबिक न्यू गुड़ौरा निवासी बृजेश यादव रविवार देर शाम करीब 7:45 बजे खाना पैक कराने आया था। ऑर्डर तैयार होने के दौरान बृजेश का काउंटर पर मौजूद बिलिंग सहायक अक्षत मौर्य से मामूली विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान बृजेश ने अक्षत से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। थोड़ी देर बाद बृजेश यादव अपने भाई राकेश यादव, दोस्त मनोज यादव और कुछ अन्य साथियों के साथ कार और बाइकों से रेस्टोरेंट फिर वापसआया। सभी लाठी-डंडों से लैस थे और रेस्टोरेंट में घुसकर कर्मचारि...