रामपुर, जून 30 -- स्वार। रेस्टोरेंट में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से एक बाउंसर की मौत हो गई। रात में पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे साथी दो बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे। यहां दूसरी बार इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डाक्टर ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है। मामला अलीनगर उत्तरी स्थित 'हवाई अड्डा रेस्टोरेंट का है। यहां मेरठ से आए पांच बाउंसर तैनात हैं। शनिवार देर रात करीब तीन बजे एक बाउंसर ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेजा गया, लेकिन करीब एक घंटे बाद फिर दर्द बढ़ा तो दोबारा सीएचसी लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बाद में पहुंचे परिजनों ने कार्रवाई से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव लेकर मेरठ रवाना हो...