लखनऊ, सितम्बर 16 -- हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में छापेमारी कर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध बार का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से विदेशी शराब और बीयर की 139 बोतलें बरामद कर मैनेजर सहित पांच लोगों को पकड़ा है। आबकारी टीम ने बरामद शराब व पकड़े गए आरोपियों को पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-1 की आबकारी निरीक्षक मोनिका यादव के मुताबिक वह सोमवार को हजरतगंज चौराहे के पास टीम के साथ मौजूद थीं। तभी अवैध बार संचालक की खबर मिलने पर अतिरिक्त टीम बुलाई और टनाटन रेस्टोरेंट में छापेमारी की। इस दौरान रेस्टोरेंट के काउंटर से विदेशी शराब की 40, बीयर की 60 और खुली हुई विदेशी शराब की 39 बोतलें, एक नपना बरामद किया गया। कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद महाराष्ट्र के अंबरनाथ ठाणे निवासी राकेश कुमार ने खुद को मैनेजर बताया। उससे बार के ...