कानपुर, फरवरी 14 -- कल्याणपुर। केशववाटिका के सामने दबंगों ने एक रेस्टोरेंट में जमकर बवाल किया। दबंगों ने रेस्टोरेंट में बैठे एक युवक पर कुर्सियां चलाकर उसे बेरहमी से पीट दिया। घटना में युवक का सिर फट गया। इन्हीं युवकों पर एक गेस्ट हाउस में भी मारपीट करने का आरोप लगा है। आवास विकास के केशववाटिका के सामने रेस्टोरेंट पर गुरुवार रात एक युवक बैठकर कॉफी पी रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे आधा दर्जन युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने युवक पर कुर्सियों से हमला बोल दिया। मारपीट में घायल युवक का सिर फट गया। लहूलुहान हालत में युवक ने थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। इन्हीं दबंगों ने पास के गेस्ट हाउस में भी जाकर मारपीट की है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया, मामले की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ...