हरिद्वार, नवम्बर 21 -- शिवमूर्ति चौकी क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट पर हथियारबंद युवकों ने जमकर हंगामा और मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मायापुर के राजीव नगर कॉलोनी निवासी आरोपी विशाल मखिला और उसके अन्य अज्ञात साथी गुरुवार देररात एक रेस्टोरेंट के काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों को गालियां देकर टूट पड़े। कर्मचारियों-रोहित, सुभाष, पुष्पेंद्र, तुषार और प्रार्थी अर्जन सिंह-को बुरी तरह पीटा गया। हमले में तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका सीटी स्कैन भी कराया गया है। अन्य कर्मचारियों के सिर, हाथ और पैरों पर भी गंभीर चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...