देहरादून, नवम्बर 17 -- देहरादून। चकराता रोड, टैगोर विला स्थित रोमनिक पिज्जा रेस्टोरेंट में संचालक से मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि टीएस नेगी निवासी गढ़वाल कॉलोनी, जीएमएस रोड ने शिकायत दी। कहा कि बीते 13 नवंबर को उनके रेस्टोरेंट में 15-20 लड़के अचानक घुस आए। आरोप है कि उन्होंने टीएस नेगी और दुकान पर मौजूद राहुल गौड़ के साथ मारपीट की। रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर काफी नुकसान पहुंचा। पीड़ित आरोपियों को पहचान नहीं पाए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...