नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में पहले वर्ष के छात्र अपनी प्रतिभा और मेधा से छोटी छोटी मुश्किलों का समाधान प्रस्तुत किया। शनिवार को आईआईटी दिल्ली में आयोजित हुए मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन शो 2025 में भविष्य की मुश्किलों का समाधान करने की छात्रों में ललक दिखी। छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,ऑटोमेशन, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रयोग से स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के उपकरण बनाकर लोगों का ध्यान खींचा। यहां विशेष आकर्षण का केंद्र वेटर रोबोट था। यह किसी भी रेस्टारेंट में ग्राहक की हर जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसे बनाने वाली टीम के छात्र आयुष सिंहल ने बताया कि यह रोबोट ग्राहक से आर्डर लेता है, उसे सेफ तक पहुंचाता है, खाना तैयार होने पर स्वयं लाता है और खाना समाप्त करने के बाद ग्राहक इसके माध...