नैनीताल, अक्टूबर 9 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र स्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी के दौरान ग्राहकों को शराब पीते हुए पकड़ा। मौके पर रेस्टोरेंट संचालक समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम एसएसआई दीपक बिष्ट मल्लीताल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने मल्लीताल स्थित पायल रेस्टोरेंट में छापा मारा, जहां कई युवक शराब पीते हुए मिले। पुलिस को देखते ही युवक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक देवेंद्र सिंह सहित रोहित, अनिल, अभिषेक, गौरव, गोविंद राम, गणेश कुमार और संजय को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया। पूछताछ के दौरान सभी ने माफी की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने नियमों के तहत आठों...