नैनीताल, दिसम्बर 8 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार सुबह कूकर फटने से दो कर्मचारी घायल हो गए। दोनों को बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल न्यू पालिका बाजार स्थित रेस्टोरेंट में सुबह कर्मचारियों ने गैस चूल्हे पर छोले से भरा कूकर चढ़ाया था। इसी दौरान कूकर अचानक फट गया, जिससे रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारियों को बाहर निकाला। बीडी पांडे अस्पताल के डॉ. अनिरुद्ध गंगोला ने बताया कि हादसे में 40 वर्षीय संतोष के हाथ और पैर में गंभीर खुली चोटें आईं, जबकि 28 वर्षीय संतोष कुमार को गुम चोटें लगी हैं। दोनों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...