बस्ती, जुलाई 14 -- हर्रैया। हर्रैया कस्बा में एक रेस्टोरेंट मालिक पर शनिवार की मध्यरात्रि कार से घर जाते समय रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा कर तमंचा के बल पर रोकने के लिए फायर कर दिया, लेकिन गोली उनके कार में नहीं लगी। वह बाल बाल बच गए। घटना से भयभीत पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पैकोलिया थानाक्षेत्र के चोरखरी गांव निवासी अनिल चौधरी पुत्र मनीराम चौधरी ने रविवार को हर्रैया थाने पर पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि हर्रैया कस्बे में एक रेस्टोरेंट चलाते हैं। शनिवार मध्यरात्रि रेस्टोरेंट से कार लेकर घर जा रहे थे। वह हर्रैया बभनान मार्ग पर पहुंचे ही कार का बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा किया। हर्रैया थानाक्षेत्र के नारायनपुर मिश्र गांव के एक सुनसान तालाब के पास बदमाशों ने कार रोकने के लिए तमंचा लहराते हुए क...