पीलीभीत, मार्च 9 -- पूरनपुर। त्योहारों के नजदीक आने पर मिलावट खोर सक्रिय हो गए हैं। खाद्य विभाग की छापामारी पर भी सवाल उठ रहे हैं। रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम यादव ने तहसील क्षेत्र के गांव शेरपुर कला में छापेमारी की। इस दौरान गांव के आमिर स्वीट हाउस पर लौज का सैंपल लिया। जानकारी लगने के बाद गांव की अधिकांश दुकान बंद हो गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम यादव ने बताया शेरपुर में रेस्टोरेंट से लौज का सैंपल लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...