नई दिल्ली, जून 20 -- नूडल्स जो रेस्टोरेंट या रोड साइड मिलते हैं। उनका टेस्ट बिल्कुल अलग होता है। लाख कोशिशों के बाद भी काफी सारे लोग वो बाहर वाला टेस्ट अपने घर के नूडल्स में नहीं ला पाते। जिसकी वजह से बच्चे बाहर के नूडल्स की डिमांड करते हैं। लेकिन अब ये 3 तरह के नूडल्स की रेसिपी को नोट कर लें। इस रेसिपी की मदद से नूडल्स बनाएंगी तो टेस्ट बिल्कुल वहीं रेस्टोरेंट वाला मिलेगा।रेड करी सॉस नूडल्स सामग्री: करी सॉस के लिए * कोकोनट मिल्क: 1 कप * लाल मिर्च पेस्ट: 1 चम्मच * इमली का गूदा: 1 चम्मच * चीनी: 1 चम्मच * भुनी और कटी मूंगफली: 1 चम्मच * बारीक कटा प्याज: 1/2 कप * नमक: स्वादानुसार अन्य सामग्री * उबले नूडल्स: 2 कप * स्प्राउट्स: 1/2 कप * कटी गोभी: 3/4 कप * तेल: 2 चम्मच नमक: स्वादानुसार * काली मिर्च पाउडर: स्वादानुसार विधि: करी सॉस बनाने के लिए सभ...