नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में घर पर मेहमानों का आना-जाना भी लगा रहेगा और घरवालों की भी कुछ बढ़िया खाने की फरमाइश आती रहेगी। ऐसे मौके के लिए तंदूरी टिक्का से बेहतर भला क्या होगा। इनका स्मोकी, चटपटा स्वाद पेट भी भर देगा और दिल भी खुश कर देगा। घबराइए नहीं क्योंकि पनीर से ले कर आलू और गोभी टिक्का तक आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। बहुत छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगी तो एकदम वही रेस्टोरेंट वाला स्वाद मिलेगा। बड़ी ही सिंपल और परफेक्ट रेसिपी साझा कर रही हैं राधिका कुमारी, जो आपको इस बार जरूर ट्राई करनी चाहिए।तंदूरी पनीर टिक्का सामग्री: मैरीनेट करने के लिए सामग्री: * सरसों तेल: 1/2 चम्मच * कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर: 2 चम्मच * धनिया पाउडर: 1/2 चम्मच * नमक: स्वादानुसार * गरम मसाला पाउडर: 1/4 चम्मच * चाट मसाला: 1/...