नई दिल्ली, मार्च 22 -- रेस्टोरेंट में सूप का टेस्ट लाजवाब लगता है लेकिन जैसे ही इसे घर में बनाने की कोशिश करें तो वो स्वाद नहीं मिलता है। जिसकी वजह से कई बार हेल्दी होने के बाद भी लोग सूप घर में बनाना अवॉएड करते हैं। अगर आपको भी लगता है कि घर में आपके बने सूप में रेस्टोरेंट जैसा गाढ़ापन या स्वाद नहीं मिल रहा तो इन छोटे-छोटे लेकिन काम के टिप्स को जरूर ट्राई करें। जिनकी मदद से आपका घर वाला सूप भी गाढ़ा और टेस्टी बनकर रेडी होगा। फॉलो कर लें ये टिप्स।रेस्टोरेंट जैसा गाढ़ा और टेस्टी सूप बनाने के नुस्खे 1) किसी भी सूप का स्वाद कई गुना बढ़ाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करें। जब सूप तैयार हो जाए तो ऊपर से एक-दो चम्मच क्रीम डाल दें। क्रीम का इस्तेमाल आप नॉनवेज सूप में भी कर सकती हैं। अगर सूप पतला है तो आप दही या फिर योगर्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।...