मेरठ, अगस्त 30 -- लोहियानगर निवासी व्यापारी को रेस्टोरेंट चेन में पार्टनरशिप का झांसा देकर कुछ लोगों ने 19 लाख रुपये की रकम हड़प ली। आरोपियों ने रकम वापस मांगने पर हत्या की धमकी दी। इस मामले में लेनदेन के साक्ष्य के साथ एसएसपी मेरठ को शिकायत की। जांच में आरोप सही मिलने पर चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया। शान मोहम्मद लोहियानगर के गांव नरहेड़ा के निवासी हैं और व्यापारी हैं। शान मोहम्मद ने बताया कि चार साल पहले उनका परिचय हाजी यासीन निवासीगण शाहपीर गेट कोतवाली मेरठ से हुआ था। हाजी यासीन ने बताया कि उसके पिता हाजी सईद का फैमिली रेस्टोरेंट है, जिसकी चेन बना रहे हैं। इसी रेस्टोरेंट में रकम लगाने की बात कही और अच्छा मुनाफा दिलाने का लालच दिया। शान मोहम्मद ने बताया उन्होंने 12 लाख रुपये ऑनलाइन माध्यम से 19 अक्टूबर 2022 और सात लाख रुपये नकद दिए थ...