बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती। जिले के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत रुधौली तिवारी गांव में सोमवार रात एक रेस्टोरेंट के पास जोरदार धमाके की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो मामला आपसी विवाद का निकला। धमाका दिवाली वाले पटाखे से किया गया था। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8:30 बजे रुधौली तिवारी निवासी दिनेश तिवारी ने सूचना दी की उनके बालाजी रेस्टोरेंट के पास एक धमाका हुआ है। इस सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि उनके पट्टीदार धनंजय से किसी बात को लेकर उनका सोमवार को विवाद हुआ था। आरोप है कि इसी के चलते उनकी दुकान पर दिवाली वाला पटाखा से धमाका किया गया। पुलिस ने आरोपी धनंजय को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...