फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- ।फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को चुनौती देते हुये चोरों ने बुधवार की रात एक रेस्टोरेंट के ताले तोड़कर नगदी के साथ सामान चोरी कर लिया। घटना को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल की। पहले भी दो बार रेस्टोरेंट में चोरी हो चुकी है। नेकपुर कलां मोहल्ला निवासी आभा सिंह का नेकपुर और मसेनी हाईवे किनारे रेस्टोरेंट है । बुधवार की रात दस बजे रेस्टोरेंट बंद करके वह अपने घर चली आयीं थीं। गुरुवार की सुबह बेटा कृष्णा रेस्टोरेंट खोलने के लिए जब पहुंचा तो गेट के ताले टूटे देख दंग रह गया। अंदर जाकर देखा तो परचून का सामान गायब था। उसने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। वह भी रेस्टोरेंट पर पहुंची। आभा सिंह ने बताया कि चोर रेस्टोरेंट से परचून का सारा सामान सिलेंडर, 20 हजार की नगदी और अलमारी मेंे रखा मंगलसूत्र के अलावा पीतल के...