लखीमपुरखीरी, जून 12 -- शहर के एक रेस्टोरेंट में खाने में कीड़ा निकलने के मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक शिकायत पर रेस्टोरेंट पहुंच वहां बने चावल, सब्जी समेत सभी खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और जांच को भेजा है। गोला में मिल बाईपास रोड स्थित रेस्टोरेंट में 4 जून को एक दावत थी। इसमें अपना दलएस के जिला महामंत्री पटेल कपिल वर्मा की पत्नी नीरज वर्मा भी गईं थीं, जहां रेस्टोरेंट के प्रबंधक ने अपने कर्मचारियों द्वारा पहले नाश्ता पनीर टिक्का, पकौड़ी, डोसा, इत्यादि खिलाया। कपिल वर्मा का कहना है कि परोसे गए खाने में सूड़ी निकल आई तो किसी मेहमान ने खाना नहीं खाया। खाने में सूड़ी निकलने की फोटो वीडियो बना ली है। रेस्टोरेंट के प्रबंधक ने बिल भुगतान के लिए दबाव बनाकर आठ हजार रुपए ले लिए। खराब खाना दिए जाने से कपिल वर्मा ने इसकी शिकयत जिला खाद्य...