धनबाद, जून 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सिटी सेंटर स्थित न्यू बॉम्बे स्वीट्स रेस्टोरेंट के खाने में मंगलवार को कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया। इसकी शिकायत धनबाद जिला युवा कांग्रेस के नेता गोपालकृष्ण ने की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रतिष्ठान में उन्हें और उनके दोस्तों को परोसे गए खाने में कॉकरोच था। इस शिकायत पर न्यू बॉम्बे स्वीट्स पहुंचे फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार ने मामले की जांच की और वहां से सैंपल लिया। गोपाल कृष्ण ने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ न्यू बॉम्बे स्वीट्स पहुंचे थे। खाने का ऑर्डर दिया। थोड़ी देर में खाना आ गया। परोसी गई राज कचौड़ी में कॉकरोच था। उन्होंने इसका वीडियो बनाया और फूड सेफ्टी विभाग को जानकारी दी। फूड सेफ्टी विभाग को मामले की लिखित शिकायत भी की गई है। गोपाल कृष्ण का यह भी कहना है कि घटना के बाद प्रतिष्ठान...