जहानाबाद, अगस्त 9 -- अरवल, निज संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के एनएच 139 किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट के किचेन से चार बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। उसके बाद होटल से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद थानाध्यक्ष परशुराम यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि रेस्टोरेंट के किचेन में विदेशी शराब है। सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा रेस्टोरेंट पहुंचकर किचेन की जांच की गयी। जांच के क्रम में चार बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि बरामद विदेशी शराब बरामद होने के बाद रेस्टोरेंट के किचेन को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उत्पाद थाना में नामजद केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को जेल भेजा गया है एवं पूरी मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...