नोएडा, अगस्त 16 -- दोनों सहायक प्रबंधक और कैशियर के रूप में कार्यरत पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-39 थाने में एक नामी रेस्टोरेंट में सहायक प्रबंधक और कैशियर का काम करने वाले दो लोगों ने सात आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने आरोपियों पर चोरी का झूठा आरोप लगाने और बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मूलरूप से जेवर निवासी आमिल खान ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के भीम नगरी अरविंदो मार्केट हौज खास स्थित दासा प्रकाश रेस्टोरेंट में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में काम करते हैं। गाजियाबाद निवासी दोस्त विवेक भी उसी रेस्टोरेंट में कैशियर के रूप में काम करता है। उसका आरोप है कि 11 अगस्त को दासा प्रकाश रेस्टोरेंट के संचालक अभिषेक, अर्जुन और उनके ड्राइवर राजा ने मिलकर विवेक पर चोर...