बागपत, मई 18 -- यूपी के बागपत का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। जिसमें खौफनाक मंजर देखने को मिला है। यह सीसीटीवी एक रेस्टारेंट का बताया जा रहा है। दरअसल रेस्टोरेंट के कमरे में एक युवक चादर ओढ़कर सो रहा था। इसी दौरान अचानक से एक सांप कमरे में घुस आया। युवक को पता ही नहीं था उसकी मौत कमरे में ही घूम रही है। सांप रेंगते हुए युवक की चादर के ऊपर पहुंच गया। फिर सांप ने युवक को डंस लिया। सांप के डसने से युवक को कुछ महसूस हुआ तो उसकी आंख खुली और वह चीखते हुए भागा। कुछ देर बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के छपरौली थाना क्षेत्र के लम्बू गांव का का रहने वाला मनोज अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए एक रेस्टोरेंट में काम करता था। शुक्रवार की रात रेस्टोरेंट बंद होने के बाद वह ...