लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट सेमरा के पास कैफे डी फायर में चल रहे हुक्का बार पर बुधवार रात पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई से कई ग्राहक भाग गए। वहीं, एक कर्मचारी को पकड़ा गया। पुलिस ने 5 हुक्का, चिलम, पाइप और फ्लेवर तंबाकू बरामद की है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली कैफे डी फायर में हुक्का बार चल रहा है। सूचना पर उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने फोर्स के साथ छापेमारी कर एक कर्मचारी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप यादव निवासी नादरगंज बताया। इंस्पेक्टर के मुताबिक कैफे अमौसी निवासी पंकज चौरसिया का है। उसने कैफे की आड़ में हुक्का बार खोल रखा था। हुक्का शुरू होते ही बढ़ गई थी आमदनी 18 से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद की बिक्री करना मना है। इस नियम ...