बस्ती, जुलाई 14 -- घघौवा, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत स्थित मछली मंडी में एक रेस्टोरेंट को शनिवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। देर रात करीब दो बजे पड़ोसी की नजर दुकान के खुले गेट पर पड़ी। सूचना पाकर तत्काल रेस्टोरेंट के मालिक मौके पर पहुंच गए। दुकान के अंदर से सामान व गल्ले में रखा पैसा चोरी हो चुका था। उन्होंने थाने पर घटना की जानकारी दी। थोड़ी देर में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के साथ एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय व चौकी प्रभारी शशिशेखर सिंह मौके पर पहुंच गए। छानबीन कर टीमें चोरों का सुराग लगाने में जुट गई। परसरामपुर थानाक्षेत्र के रजवापुर निवासी अमित सिंह नॉन वेज सेंटर के नाम से विक्रमजोत स्थित मछली मंडी में रेस्टोरेंट चलाते हैं। उन्होंने छावनी थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे रेस्टो...