देवरिया, जुलाई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता शहर के रुद्रपुर मोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में किसी बात को लेकर कुछ मनबढ़ युवकों ने रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों में मनबढ़ कर्मी को कुर्सियां फेंक मारते हुए नजर आ रहे हैं। मामले में पुलिस ने तीन लोगों का शांति भंग में चालान किया है। हालांकि वायरल वीडियों की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। सदर कोतवाली के रुद्रपुर मोड़ पर श्याम सुंदर यादव का रेस्टोरेंट है। उन्होने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि बुधवार की दोपहर नशे में धुत होकर आधा दर्जन युवक रेस्टोरेंट में पहुंचे। इसके बाद वह रेस्टोरेंट के एक कर्मी को अपशब्द बोलने लगे, विरोध करने पर वह कर्मी को मारने- पीटने लगे। यह देख अन्य कर्मी बीच-बचाव किया तो उनसे भी अभद्रता करते ...