नवादा, दिसम्बर 4 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल की बांकुड़ा व वन विभाग की रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर गजराज के झुंड को मंगलवार की देर रात झारखंड के गिरिडीह के जंगलों में भेज दिया। कौआकोल के सेखोदेवरा से गजराज के झुंड को पूरी सावधानी के साथ लालपुर के रास्ते गिरिडीह की सीमा में भेजा गया। इसके साथ ही कौआकोल में पिछले तीन दिनों से बना दहशत का माहौल समाप्त हो गया है। हालांकि रेस्क्यू टीम अभी भी गिरिडीह की सीमा पर जंगलों में मौजूद है और गजराज के झुंड के गिरिडीह जंगलों में पूरी तरह से शिफ्ट कर जाने का इंतजार कर रही है। वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ कृष्णा के मुताबिक वन विभाग की रेस्क्यू टीम सुरक्षा कारणों से जंगल की सीमा पर 24 घंटे तक रहेगी। आमतौर पर गजराज रात के समय ही भ्रमण करते हैं। ऐसे में बुधव...