धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद भारतीय मज़दूर संघ की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक के समापन पर बीसीसीएल के एएमपीएल पैच हादसे में रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना की गई। टीम शामिल धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के सदस्य राजेश मंडल, राहुल कुमार, सुनील कुमार, गिरधारी मंडल एवं लव तिवारी को सम्मानित किया गया। बैठक जुबली हॉल कोयला नगर में रविवार को हुई। इसमें संगठन की सदस्यता बढ़ाने और मजदूरहित में कई कार्यक्रम का निर्णय लिया गया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बलिराम यादव, महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने किया। मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला, माधव सिंह, ओम कुमार सिंह, प्रभात रंजन, सीवी प्रसाद, सुनील उरांव, धर्मजीत चौधरी, सुभाष सिंह, मुबारक हुसैन, जयनाथ चौबे, उमेश कुमार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...