मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर,संवाददाता नगर के पथरहिया स्थित विकास भवन सभागार, यूपीएसआईसी, यूपीकॉन एवं जिला उद्योग केंद्र की तरफ से मिर्जापुर में पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग विंध्याचल मंडल तथा उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र, मिर्जापुर तथा आशुतोष पाठक,उपlयुक्त उद्योग,जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र,भदोही ने दीपप्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में रेसिंग एंड अक्सिलेरेटिंग एमएसएमई परफॉरमेंस (रैंप) की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यह योजना विश्व बैंक से सहायता प्राप्त कार्यक्रम है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के प्रदर्शन में सुधार करना है। यह योजना सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्...