बागपत, सितम्बर 25 -- हरियाणा के मधुवन में आयोजित 74वीं ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग प्रतियोगिता में 121 किलोग्राम भार वर्ग में तरुण ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पहलवान तरुण सीआईएसएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। बली गांव निवासी पिता पवन पहलवान ने बताया कि तरुण पहलवान के स्वर्ण पदक जीतने की सूचना मिलते ही बली गांव सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनके गांव लौटने पर जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस उपलब्धि पर भोपाल प्रधान, प्रताप सिंह गुर्जर, करतार पहलवान, जोगिंद्र प्रधान, प्रदीप धामा (महासचिव एनसीआर), वरुण पहलवान, हरीश चौधरी व गौरव कुमार बली सहित गणमान्य लोगों ने तरुण पहलवान को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...