देहरादून, नवम्बर 13 -- रेसकोर्स में लगने वाले मेलों और प्रदर्शनी पर प्रतिबंध के लिए रेसकोर्स सोसाइटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात की। उन्होंने इन आयोजनों से हो रहे परेशानियों को लेकर अवगत कराया। पूर्व पार्षद देवेंद्र पाल सिंह मोंटी ने डीएम को बताया कि रेसकोर्स के रिहायशी इलाके में होने वाले मेले और प्रदर्शनियों के शोर से बुजुर्ग परेशान हैं। सड़कों पर जाम लग रहा है। मंदिर गुरुद्वारे और शिक्षण संस्थाएं इससे प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कहा कि डीएम ने इस मामले में ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस मौके पर रेसकोर्स गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष बलबीर सिंह साहनी, पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह गोला, अमरजीत सिंह, राकेश त्यागी, मनदीप, हरपाल सिंह सेठी, पार्षद विजेंदर बिष्ट आदि मौ...