झांसी, सितम्बर 1 -- झांसी, संवाददाता झांसी रेलवे अस्पताल रेसकोर्स बना गया। बीते रोज रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में दो घोड़े दौड़ते हुए घुस गए। जिससे डॉक्टर और स्टॉफ ने अपने आपको कमरों में बंद कर लिया तो मरीज सहम उठे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वॉयरल कर दिया। तब कहीं जाकर अफसरों में खलबली मची और घोड़ों को भगाया गया। वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है। आर्मी क्षेत्र के करीब रेलवे अस्पताल बना हुआ है। बीते रोज शाम को वक्त लोगों की भीड़ नहीं थीं। मरीज अपने-अपने वार्डों में थे तो कुछ शाम के हरी घास पर बैठे थे। इसी बीच दो घोड़े अस्पताल के अंदर चले गए। वह इमरजेंसी कक्ष के पास होते हुए आगे तो गेट बंद थे। इसके बाद रेडियोलॉजी विभाग में चले गए। यहां से वह मुख्य चिकित्साधी कार्यालय की तरफ बढ़े। नीचे बिछी टाइल्स पर घोड़े टापो की आवाजें कुछ अजीब थीं। इसके अलावा घ...